सुपरनोवाज़ vs वेलोसिटी मैच प्रिडिक्शन : वुमन T20 चैलेंजर्स 2019 यानी कि महिला आईपीएल के लिए स्टेज के तीन मैच खत्म होने के बाद इसके दो फाइनलिस्ट का भी नाम तय हो गया है। लीग स्टेज के 3 मुकाबले में तीनों ही टीम के हाथ एक – एक जीत लगी। इस कारण बराबर अंक होने के कारण बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला हुआ। अब फाइनल में अंतिम लीग मुकाबले में भिड़ने वाली सुपरनोवाज़ और वेलोसिटी की ही टीम 12 मई को शाम 7:30 से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही भिड़ेगी।
सुपरनोवाज़ vs वेलोसिटी मैच प्रिडिक्शन
सुपरनोवाज़image source
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज़ की टीम टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरी थी। म मुकाबले में टीम को 2 रन के मामूली अंतर से हार मिली थी। दूसरे मुक़ाबले में यह वेलोसिटी से टकराई। यहां इसने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्का कर लिया। अब टीम इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
सुपरनोवाज़ की बल्लेबाजी
सुपरनोवाज़ के लिए पहले दोनो ही मैच में ओपनिंग जोड़ी समस्या रही थी। चमारी अट्टापट्टू और प्रिया सिंह की जोड़ी टीम को बड़ी शुरुआत नही दिलवा पाई है। प्रिया 2 मैच में क्रमशः 1 और 16 रन ही बना पाई हैं। हालांकि दूसरी ओपनर अट्टापट्टू का बल्ला ठीक ठाक चला है। पहले मैच में इन्होंने 26 और दूसरे मैच में 31 रन बनाने में सफल रही हैं।
टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात 18 वर्षीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज का बेहतरीन फॉर्म में होना है। जेमिमा पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 24 रन बना चुकी थीं, तब रन आउट हो गईं थीं। लेकिन दूसरे मुकाबले में ये जम कर बरसीं। वहां उन्होंने वेलोसिटी के ही खिलाफ 77 रन जड़ दिए थे। इनका फॉर्म फिर महत्वपूर्ण रहेगा।
इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बेहतरीन लय में हैं। पहले मुकाबले में अंतिम ओवर में 4 चौके जड़ कर लगभग इन्होंने मैच जीता ही दिया था। लेकिन 2 रन से बाज़ी हाथ से फिसल गई थी। उस मैच में इन्होंने शानदार नाबाद 46 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी ये 1 रन पर नाबाद लौटी थीं। इनके अलावा सोफिया डिवाइन भी अच्छी लय से गुज़र रही हैं। पहले मैच में इन्होंने 32 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम में तानिया भाटिया, ताहूहू के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज़ी विकल्प मौजूद है।
सुपरनोवाज़ की गेंदबाजी
सुपरनोवाज़ की गेंदबाजी काफी दमदार नज़र आती है। पहले मैच में अंजू पाटिल ने केवल 12 रन दे कर 1 विकेट और राधा यादव ने 28 रन दे कर 2 विकेट लिए था। इसके अलावा सोफिया डिवाइन की भी गेंदबाज़ी अच्छी रही थी। दूसरे मैच में पुनम यादव ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए थे। 1 सफलता भी हासिल किया था। राधा यादव, अंजू पाटिल और नटाली सीवर की मौजूदगी में गेंदबाज़ी मज़बूत नज़र आती है।
वेलोसिटीimage source
मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ था। उस मुकाबले में ऊपरी क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर टीम ने कुछ नाटकीय मोड़ के बाद 3 विकेट से मैच जीत लिया था। दूसरे मुकाबले में इसे 143 के जवाब में 12 रन से हार मिली थी। वह हार सुपरनोवाज़ के ही हांथो मिली है। ऐसे में बेहतर रन रेट के साथ प्लेऑफ़ में पहुँची वेलोसिटी सुपरनोवाज़ से पिछला हिसाब बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।
वेलोसिटी की बल्लेबाजी
पिछले दोनो ही मुकाबलों में सुपरनोवाज़ की बल्लेबाजी, खास कर उपरी क्रम काफी मज़बूत नज़र आया है। पहले मैच में शेफाली वर्मा ने बेहतरीन 34 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे मैच में ये सफल नही हो पाई थीं। इनकी क्षमता को देखते हुए इनसे फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर अन्य ओपनर हैली मैथ्यूज़ दोनो ही मैच में खास नही कर पाई हैं।
दोनो ही मुकाबलों में देखें तो डेनियल व्याट कमाल की बल्लेबाजी करती नज़र आई हैं। पहले मैच में 35 गेंद में ही इन्होंने 46 तो दूसरे मैच में 33 गेंद में शानदार 43 रन बनाए थे। ऐसे में इनकी बल्लेबाज़ी फिर विरोधी पर भाड़ी पर सकती है। दूसरी ओर कप्तान मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति ने भी पिछले मैच में 40 और 30 रन बनाए थे। ऐसे में इनकी बल्लेबाज़ी काफी मजबूत नज़र आ रही है। सुषमा वर्मा भी उपयोगी साबित हो सकती हैं।
वेलोसिटी की गेंदबाजी
पहले मैच में इसने विरोधी टीम को केवल 112 रन पर रोक दिया था। वहां एकता बिष्ट ने 4 ओवर में केवल 13 रन दे कर 2 सफलताएं और एमेलिया केर ने भी 2 सफलता हासिल की थी। शिखा पांडे और सुश्री प्रधान भी बेहतरीन रही थीं। एमेलिया ने दूसरे मैच में भी 2 विकेट लेने में कामयाब रही थीं। वहीं शिखा का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था। के गेंदबाज अगर रंग में रहीं, तो एक बार फिर सुपरनोवाज़ ने लिए मुश्किल का सबब बन सकती हैं।
Also Check: